संपूर्ण
परिचय
ग़ज़ल21
नज़्म10
शेर561
हास्य शायरी1
ई-पुस्तक32
चित्र शायरी 30
ऑडियो 1
वीडियो631
क़ितआ6
क़िस्सा59
बच्चों की कहानी78
लोरी1
गीत2
पहेली37
अज्ञात के शेर
ज़ाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई
लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़िंदगी यूँही बहुत कम है मोहब्बत के लिए
रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किसी को कैसे बताएँ ज़रूरतें अपनी
मदद मिले न मिले आबरू तो जाती है
-
टैग : ख़ुद्दारी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
लोग काँटों से बच के चलते हैं
मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
-
टैग : ईद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम हँसो तो दिन निकले चुप रहो तो रातें हैं
किस का ग़म कहाँ का ग़म सब फ़ुज़ूल बातें हैं
-
टैग : मुस्कुराहट
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
-
टैग : ईद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में
-
टैग : पिता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
उन के होने से बख़्त होते हैं
बाप घर के दरख़्त होते हैं
-
टैग : पिता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया
जीवन का इक और सुनहरा साल गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पीता हूँ जितनी उतनी ही बढ़ती है तिश्नगी
साक़ी ने जैसे प्यास मिला दी शराब में
जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक
उन की तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं
-
टैग : उस्ताद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये तो इक रस्म-ए-जहाँ है जो अदा होती है
वर्ना सूरज की कहाँ सालगिरह होती है
-
टैग : जन्मदिन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हसीन चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये साल-गिरह की ख़ुशी मुबारक हो
-
टैग : जन्मदिन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल
जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
माँगी थी एक बार दुआ हम ने मौत की
शर्मिंदा आज तक हैं मियाँ ज़िंदगी से हम
ऐ आसमान तेरे ख़ुदा का नहीं है ख़ौफ़
डरते हैं ऐ ज़मीन तिरे आदमी से हम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
एक बोसे के तलबगार हैं हम
और माँगें तो गुनहगार हैं हम
-
टैग : किस
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तन्हाइयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं
शब-भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पैमाना कहे है कोई मय-ख़ाना कहे है
दुनिया तिरी आँखों को भी क्या क्या न कहे है
-
टैग : आँख
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
गुज़र तो जाएगी तेरे बग़ैर भी लेकिन
बहुत उदास बहुत बे-क़रार गुज़रेगी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ग़म वो मय-ख़ाना कमी जिस में नहीं
दिल वो पैमाना है भरता ही नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश
-
टैग : किताब
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इस भरोसे पे कर रहा हूँ गुनाह
बख़्श देना तो तेरी फ़ितरत है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे की
तमाम उम्र तिरी ज़िंदगी की शाम न हो
-
टैग : जन्मदिन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शाम होते ही चराग़ों को बुझा देता हूँ
दिल ही काफ़ी है तिरी याद में जलने के लिए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आएँगे
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएँगे
-
टैग : उम्मीद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अब मैं समझा तिरे रुख़्सार पे तिल का मतलब
दौलत-ए-हुस्न पे दरबान बिठा रक्खा है
व्याख्या
रुख़्सार अर्थात गाल, दौलत-ए-हुस्न अर्थात हुस्न की दौलत, दरबान अर्थात रखवाला। यह शे’र अपने विषय की नवीनता के कारण लोकप्रिय है। शे’र में केन्द्रीय स्थिति “रुख़्सार पर तिल” को प्राप्त है क्योंकि उसी के अनुरूप शायर ने विषय पैदा किया है। प्रियतम के गाल को दरबान(रखवाला) से तुलना करना शायर का कमाल है। और जब दौलत-ए-हुस्न कहा तो जैसे प्रियतम के सरापा को आँखों के सामने लाया हो।
रुख़्सार पर तिल होना सौन्दर्य का एक प्रतीक समझा जाता है। मगर चूँकि प्रियतम सुंदरता की आकृति है इस विशेषता के अनुरूप शायर ने यह ख़्याल बाँधा है कि जिस तरह बुरी नज़र से सुरक्षित रखने के लिए ख़ूबसूरत बच्चों के गाल पर काला टीका लगाया जाता है उसी तरह मेरे प्रियतम को लोगों की बुरी दृष्टि से बचाने के लिए ख़ुदा ने उसके गाल पर तिल रखा है। और जिस तरह धन-दौलत को लुटेरों से सुरक्षित रखने के लिए उस पर प्रहरी (रखवाले) बिठाए जाते हैं, ठीक उसी तरह ख़ुदा ने मेरे महबूब के हुस्न को बुरी नज़र से सुरक्षित रखने के लिए उसके गाल पर तिल बनाया है।
शफ़क़ सुपुरी
-
टैग : रुख़्सार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सलीक़े से हवाओं में जो ख़ुशबू घोल सकते हैं
अभी कुछ लोग बाक़ी हैं जो उर्दू बोल सकते हैं
-
टैग : उर्दू
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं अपने साथ रहता हूँ हमेशा
अकेला हूँ मगर तन्हा नहीं हूँ
-
टैग : तन्हाई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये बे-ख़ुदी ये लबों की हँसी मुबारक हो
तुम्हें ये सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
-
टैग : जन्मदिन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये हमीं हैं कि तिरा दर्द छुपा कर दिल में
काम दुनिया के ब-दस्तूर किए जाते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देखा न कोहकन कोई फ़रहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बग़ैर
-
टैग : उस्ताद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मौत से क्यूँ इतनी वहशत जान क्यूँ इतनी अज़ीज़
मौत आने के लिए है जान जाने के लिए
-
टैग : मौत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐश के यार तो अग़्यार भी बन जाते हैं
दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं
-
टैग : दोस्त
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़रिश्ते हश्र में पूछेंगे पाक-बाज़ों से
गुनाह क्यूँ न किए क्या ख़ुदा ग़फ़ूर न था
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है
-
टैग : दोस्ती
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शहर में मज़दूर जैसा दर-ब-दर कोई नहीं
जिस ने सब के घर बनाए उस का घर कोई नहीं
-
टैग : मज़दूर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
गूँजते रहते हैं अल्फ़ाज़ मिरे कानों में
तू तो आराम से कह देता है अल्लाह-हाफ़िज़
-
टैग : विदाई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पलकों की हद को तोड़ के दामन पे आ गिरा
इक अश्क मेरे सब्र की तौहीन कर गया
-
टैग : आँसू
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम ने उस को इतना देखा जितना देखा जा सकता था
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था
-
टैग : रोमांटिक
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चेहरा खुली किताब है उनवान जो भी दो
जिस रुख़ से भी पढ़ोगे मुझे जान जाओगे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ईद के बा'द वो मिलने के लिए आए हैं
ईद का चाँद नज़र आने लगा ईद के बा'द
-
टैग : ईद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड