शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम के शेर
चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुद्दत से ख़्वाब में भी नहीं नींद का ख़याल
हैरत में हूँ ये किस का मुझे इंतिज़ार है
इतना मैं इंतिज़ार किया उस की राह में
जो रफ़्ता रफ़्ता दिल मिरा बीमार हो गया
कपड़े सफ़ेद धो के जो पहने तो क्या हुआ
धोना वही जो दिल की सियाही को धोइए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तन्हाई से आती नहीं दिन रात मुझे नींद
या-रब मिरा हम-ख़्वाब ओ हम-आग़ोश कहाँ है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद
-
टैग : ईद
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुद्दत से आरज़ू है ख़ुदा वो घड़ी करे
हम तुम पिएँ जो मिल के कहीं एक जा शराब
तेरे आने से यू ख़ुशी है दिल
जूँ कि बुलबुल बहार की ख़ातिर
'हातिम' उस ज़ुल्फ़ की तरफ़ मत देख
जान कर क्यूँ बला में फँसता है
-
टैग : ज़ुल्फ़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐसा करूँगा अब के गरेबाँ को तार तार
जो फिर किसी तरह से किसी से रफ़ू न हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम तिरी राह में जूँ नक़्श-ए-क़दम बैठे हैं
तू तग़ाफ़ुल किए ऐ यार चला जाता है
-
टैग : तग़ाफ़ुल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुदा के वास्ते उस से न बोलो
नशे की लहर में कुछ बक रहा है
-
टैग : फ़ेमस शायरी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साक़ी मुझे ख़ुमार सताए है ला शराब
मरता हूँ तिश्नगी से ऐ ज़ालिम पिला शराब
दोस्तों से दुश्मनी और दुश्मनों से दोस्ती
बे-मुरव्वत बेवफ़ा बे-रहम ये क्या ढंग है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरी जो ज़ुल्फ़ का आया ख़याल आँखों में
वहीं खटकने लगा बाल बाल आँखों में
-
टैग : ज़ुल्फ़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
होली के अब बहाने छिड़का है रंग किस ने
नाम-ए-ख़ुदा तुझ ऊपर इस आन अजब समाँ है
-
टैग : होली
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जी उठूँ फिर कर अगर तू एक बोसा दे मुझे
चूसना लब का तिरे है मुझ को जूँ आब-ए-हयात
-
टैग : किस
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझे तावीज़ लिख दो ख़ून-ए-आहू से कि ऐ स्यानो
तग़ाफ़ुल टोटका है और जादू है नज़र उस की
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अदा-ओ-नाज़ ओ करिश्मा जफ़ा-ओ-जौर-ओ-सितम
उधर ये सब हैं इधर एक मेरी जाँ तन्हा
-
टैग : महबूब
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सौ बार तार तार किया तो भी अब तलक
साबित वही है दस्त ओ गरेबाँ की दोस्ती
-
टैग : दोस्ती
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ ख़िज़ाँ भाग जा चमन से शिताब
वर्ना फ़ौज-ए-बहार आवे है
नज़र में बंद करे है तू एक आलम को
फ़ुसूँ है सेहर है जादू है क्या है आँखों में
-
टैग : आँख
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारे इश्क़ में हम नंग-ओ-नाम भूल गए
जहाँ में काम थे जितने तमाम भूल गए
वक़्त फ़ुर्सत दे तो मिल बैठें कहीं बाहम दो दम
एक मुद्दत से दिलों में हसरत-ए-तरफ़ैन है
-
टैग : वक़्त
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कभू बीमार सुन कर वो अयादत को तो आता था
हमें अपने भले होने से वो आज़ार बेहतर था
-
टैग : अयादत
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़िल-हक़ीक़त कोई नहीं मरता
मौत हिकमत का एक पर्दा है
-
टैग : मौत
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मेरे आँसू के पोछने को मियाँ
तेरी हो आस्तीं ख़ुदा न करे
-
टैग : आँसू
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बुल-हवस गो करें तेरे लब-ए-शीरीं पर हुजूम
तल्ख़ मत हो कि मिठाई से मगस आती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली
उठो यारो भरो रंगों से झोली
-
टैग : होली
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरे रुख़्सार से बे-तरह लिपटी जाए है ज़ालिम
जो कुछ कहिए तो बल खा उलझती है ज़ुल्फ़ बे-ढंगी
उस वक़्त दिल मिरा तिरे पंजे के बीच था
जिस वक़्त तू ने हात लगाया था हात को
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सुनो हिन्दू मुसलमानो कि फ़ैज़-ए-इश्क़ से 'हातिम'
हुआ आज़ाद क़ैद-ए-मज़हब-ओ-मशरब से अब फ़ारिग़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मेरा माशूक़ है मज़ों में भरा
कभू मीठा कभू सलोना है
-
टैग : महबूब
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मज़रा-ए-दुनिया में दाना है तो डर कर हाथ डाल
एक दिन देना है तुझ को दाने दाने का हिसाब
-
टैग : मशवरा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये किस मज़हब में और मशरब में है हिन्दू मुसलमानो
ख़ुदा को छोड़ दिल में उल्फ़त-ए-दैर-ओ-हरम रखना
-
टैग : धार्मिक सदभावना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अहल-ए-म'अनी जुज़ न बूझेगा कोई इस रम्ज़ को
हम ने पाया है ख़ुदा को सूरत-ए-इंसाँ के बीच
फड़कूँ तो सर फटे है न फड़कूँ तो जी घटे
तंग इस क़दर दिया मुझे सय्याद ने क़फ़स
-
टैग : कशमकश
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देखूँ हूँ तुझ को दूर से बैठा हज़ार कोस
ऐनक न चाहिए न यहाँ दूरबीं मुझे
-
टैग : तसव्वुर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न कुछ सितम से तिरे आह आह करता हूँ
मैं अपने दिल की मदद गाह गाह करता हूँ
मुद्दत हुई पलक से पलक आश्ना नहीं
क्या इस से अब ज़ियादा करे इंतिज़ार चश्म
-
टैग : इंतिज़ार
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं जाँ-ब-लब हूँ ऐ तक़दीर तेरे हाथों से
कि तेरे आगे मिरी कुछ न चल सकी तदबीर
-
टैग : क़िस्मत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हमारी गुफ़्तुगू सब से जुदा है
हमारे सब सुख़न हैं बाँकपन के
-
टैग : बांकपन
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
एक दिन पूछा न 'हातिम' को कभू उस ने कि दोस्त
कब से तू बीमार है और क्या तुझे आज़ार है
-
टैग : अयादत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मैं जितना ढूँढता हूँ उस को उतना ही नहीं पाता
किधर है किस तरफ़ है और कहाँ है दिल ख़ुदा जाने
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जो जी में आवे तो टुक झाँक अपने दिल की तरफ़
कि उस तरफ़ को इधर से भी राह निकले है
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रुख़्सार के अरक़ का तिरे भाव देख कर
पानी के मोल निर्ख़ हुआ है गुलाब का
-
टैग : रुख़्सार
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अगर रोते न हम तो देखते तुम
जहाँ में नाव को दरिया न होता
-
टैग : दरिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
छल-बल उस की निगाह का मत पूछ
सेहर है टोटका है टोना है
-
टैग : निगाह
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
एक बोसा माँगता है तुम से 'हातिम' सा गदा
जानियो राह-ए-ख़ुदा में ये भी इक ख़ैरात की
-
टैग : किस
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़र्फ़ टूटा तो वस्ल होता है
दिल कोई टूटा किस तरह जोड़े
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड