हिचकी पर शेर
हिन्दुस्तानी असातीरी
रिवायात के हवाले से हिचकी का सबब यही समझा जाता है कि कोई याद कर रहा है। इस क़िस्म के तसव्वुरात सच और झूट से मावरा होते हैं। शायरों ने भी हिचकी को उस के इसी तनाज़ुर में बरता है। कुछ अशआर का इन्तिख़ाब हम आपके लिए पेश कर रहे हैं।
हिचकियाँ आती हैं पर लेते नहीं वो मेरा नाम
देखना उन की फ़रामोशी को मेरी याद को
मुझे याद करने से ये मुद्दआ था
निकल जाए दम हिचकियाँ आते आते
हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई
आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो
तुम्हें ये ग़म है कि अब चिट्ठियाँ नहीं आतीं
हमारी सोचो हमें हिचकियाँ नहीं आतीं
आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
ख़बर देती है याद करता है कोई
जो बाँधा है हिचकी ने तार आते आते
'अमीर' अब हिचकियाँ आने लगी हैं
कहीं मैं याद फ़रमाया गया हूँ
हिचकियों पर हो रहा है ज़िंदगी का राग ख़त्म
झटके दे कर तार तोड़े जा रहे हैं साज़ के