इमाम बख़्श नासिख़ के शेर
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तेरी सूरत से किसी की नहीं मिलती सूरत
हम जहाँ में तिरी तस्वीर लिए फिरते हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो नहीं भूलता जहाँ जाऊँ
हाए मैं क्या करूँ कहाँ जाऊँ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सियह-बख़्ती में कब कोई किसी का साथ देता है
कि तारीकी में साया भी जुदा रहता है इंसाँ से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से आते ही रहे तुम
-
टैग : इंतिज़ार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जुस्तुजू करनी हर इक अम्र में नादानी है
जो कि पेशानी पे लिक्खी है वो पेश आनी है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दरिया-ए-हुस्न और भी दो हाथ बढ़ गया
अंगड़ाई उस ने नश्शे में ली जब उठा के हाथ
-
टैग : अंगड़ाई
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुद ग़लत है जो कहे होती है तक़दीर ग़लत
कहीं क़िस्मत की भी हो सकती है तहरीर ग़लत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रश्क से नाम नहीं लेते कि सुन ले न कोई
दिल ही दिल में उसे हम याद किया करते हैं
-
टैग : याद
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
माशूक़ों से उम्मीद-ए-वफ़ा रखते हो 'नासिख़'
नादाँ कोई दुनिया में नहीं तुम से ज़ियादा
-
टैग : दुनिया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ग़ैर से खेली है होली यार ने
डाले मुझ पर दीदा-ए-ख़ूँ-बार रंग
तमाम उम्र यूँ ही हो गई बसर अपनी
शब-ए-फ़िराक़ गई रोज़-ए-इंतिज़ार आया
-
टैग : इंतिज़ार
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
लेते लेते करवटें तुझ बिन जो घबराता हूँ मैं
नाम ले ले कर तिरा रातों को चिल्लाता हूँ मैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ज़ुल्फ़ों में किया क़ैद न अबरू से किया क़त्ल
तू ने तो कोई बात न मानी मिरे दिल की
-
टैग : ज़ुल्फ़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तीन त्रिबेनी हैं दो आँखें मिरी
अब इलाहाबाद भी पंजाब है
-
टैग : इलाहाबाद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम मय-कशों को डर नहीं मरने का मोहतसिब
फ़िरदौस में भी सुनते हैं नहर-ए-शराब है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अब की होली में रहा बे-कार रंग
और ही लाया फ़िराक़-ए-यार रंग
ऐ अजल एक दिन आख़िर तुझे आना है वले
आज आती शब-ए-फ़ुर्क़त में तो एहसाँ होता
-
टैग : मौत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शुबह 'नासिख़' नहीं कुछ 'मीर' की उस्तादी में
आप बे-बहरा है जो मो'तक़िद-ए-'मीर' नहीं
-
टैग : मीर तक़ी मीर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किस तरह छोड़ूँ यकायक तेरी ज़ुल्फ़ों का ख़याल
एक मुद्दत के ये काले नाग हैं पाले हुए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जिस क़दर हम से तुम हुए नज़दीक
उस क़दर दूर कर दिया हम को
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
भूलता ही नहीं वो दिल से उसे
हम ने सौ सौ तरह भुला देखा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़ुर्क़त-ए-यार में इंसान हूँ मैं या कि सहाब
हर बरस आ के रुला जाती है बरसात मुझे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
गया वो छोड़ कर रस्ते में मुझ को
अब उस का नक़्श-ए-पा है और मैं हूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
काम औरों के जारी रहें नाकाम रहें हम
अब आप की सरकार में क्या काम हमारा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़्वाब ही में नज़र आ जाए शब-ए-हिज्र कहीं
सो मुझे हसरत-ए-दीदार ने सोने न दिया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
काम क्या निकले किसी तदबीर से
आदमी मजबूर है तक़दीर से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हो गया ज़र्द पड़ी जिस पे हसीनों की नज़र
ये अजब गुल हैं कि तासीर-ए-ख़िज़ाँ रखते हैं
-
टैग : हज़ार दास्तान-ए-इश्क़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो नज़र आता है मुझ को मैं नज़र आता नहीं
ख़ूब करता हूँ अँधेरे में नज़ारे रात को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
करती है मुझे क़त्ल मिरे यार की तलवार
तलवार की तलवार है रफ़्तार की रफ़्तार
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
किस की होली जश्न-ए-नौ-रोज़ी है आज
सुर्ख़ मय से साक़िया दस्तार रंग
गो तू मिलता नहीं पर दिल के तक़ाज़े से हम
रोज़ हो आते हैं सौ बार तिरे कूचे में
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आती जाती है जा-ब-जा बदली
साक़िया जल्द आ हवा बदली
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल सियह है बाल हैं सब अपने पीरी में सफ़ेद
घर के अंदर है अंधेरा और बाहर चाँदनी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रात दिन नाक़ूस कहते हैं ब-आवाज़-ए-बुलंद
दैर से बेहतर है काबा गर बुतों में तू नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐन दानाई है 'नासिख़' इश्क़ में दीवानगी
आप सौदाई हैं जो कहते हैं सौदाई मुझे
फ़ुर्क़त क़ुबूल रश्क के सदमे नहीं क़ुबूल
क्या आएँ हम रक़ीब तेरी अंजुमन में है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुँह आप को दिखा नहीं सकता है शर्म से
इस वास्ते है पीठ इधर आफ़्ताब की
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देख कर तुझ को क़दम उठ नहीं सकता अपना
बन गए सूरत-ए-दीवार तिरे कूचे में
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जिस्म ऐसा घुल गया है मुझ मरीज़-ए-इश्क़ का
देख कर कहते हैं सब तावीज़ है बाज़ू नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रिफ़अत कभी किसी की गवारा यहाँ नहीं
जिस सर-ज़मीं के हम हैं वहाँ आसमाँ नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तकल्लुम ही फ़क़त है उस सनम का
ख़ुदा की तरह गोया बे दहां है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ताज़गी है सुख़न-ए-कुहना में ये बाद-ए-वफ़ात
लोग अक्सर मिरे जीने का गुमाँ रखते हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम ज़ईफ़ों को कहाँ आमद ओ शुद की ताक़त
आँख की बंद हुआ कूचा-ए-जानाँ पैदा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ब-ज़ेर-ए-क़स्र-ए-गर्दूं क्या कोई आराम से सोए
ये छत ऐसी पुरानी है कि शबनम से टपकती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बहुत फ़रेब से हम वहशियों को वहशत है
हमारे दश्त में 'नासिख़' कहीं सराब नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तंग आ जब जब कहा मैं ने कि मर जाऊँ कहीं
बद-गुमाँ समझा कि इस को इश्तियाक़-ए-हूर है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हिर-फिर के दाएरे ही में रखता हूँ मैं क़दम
आई कहाँ से गर्दिश-ए-पर्कार पाँव में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बाद मुर्दन भी है तेरा ख़ौफ़ मुझ को इस क़दर
आँख उठा कर मैं ने जन्नत में न देखा हूर को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सनम कूचा तिरा है और मैं हूँ
ये ज़िंदान-ए-दग़ा है और मैं हूँ
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड