Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर

चारागर पर शेर

क्लासीकी शायरी में मौजूद

इश्क़ की कहानी में जो चंद बुनियादी किरदार हैं उन में एक चारागर भी है। यह चारागर कभी महबूब होता है, कभी मसीहा तो कभी वह सीधा-सादा इन्सान जो इश्क़ के मरीज़ का इलाज भी अपने आ’म नुस्ख़ों और अन्दाज़ से शानासाई के लिए पेश है चारागर शायरी से यह इन्तिख़ाबः

मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तिरा क्या भरोसा है चारागर

ये तिरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर मेरा दर्द और बढ़ा दे

शकील बदायूनी

मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तिरा क्या भरोसा है चारागर

ये तिरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर मेरा दर्द और बढ़ा दे

शकील बदायूनी

गोया तुम्हारी याद ही मेरा इलाज है

होता है पहरों ज़िक्र तुम्हारा तबीब से

आग़ा हश्र काश्मीरी

गोया तुम्हारी याद ही मेरा इलाज है

होता है पहरों ज़िक्र तुम्हारा तबीब से

आग़ा हश्र काश्मीरी

वो दिल-नवाज़ है लेकिन नज़र-शनास नहीं

मिरा इलाज मिरे चारा-गर के पास नहीं

नासिर काज़मी

वो दिल-नवाज़ है लेकिन नज़र-शनास नहीं

मिरा इलाज मिरे चारा-गर के पास नहीं

नासिर काज़मी

किस से उम्मीद करें कोई इलाज-ए-दिल की

चारागर भी तो बहुत दर्द का मारा निकला

लुत्फ़ुर्रहमान

किस से उम्मीद करें कोई इलाज-ए-दिल की

चारागर भी तो बहुत दर्द का मारा निकला

लुत्फ़ुर्रहमान

किस से जा कर माँगिये दर्द-ए-मोहब्बत की दवा

चारा-गर अब ख़ुद ही बेचारे नज़र आने लगे

शकील बदायूनी

किस से जा कर माँगिये दर्द-ए-मोहब्बत की दवा

चारा-गर अब ख़ुद ही बेचारे नज़र आने लगे

शकील बदायूनी

कोई दवा दे सके मशवरा-ए-दुआ दिया

चारागरों ने और भी दर्द दिल का बढ़ा दिया

हफ़ीज़ जालंधरी

कोई दवा दे सके मशवरा-ए-दुआ दिया

चारागरों ने और भी दर्द दिल का बढ़ा दिया

हफ़ीज़ जालंधरी

इस मरज़ से कोई बचा भी है

चारागर इश्क़ की दवा भी है

अज्ञात

इस मरज़ से कोई बचा भी है

चारागर इश्क़ की दवा भी है

अज्ञात

इक ये भी तो अंदाज़-ए-इलाज-ए-ग़म-ए-जाँ है

चारागरो दर्द बढ़ा क्यूँ नहीं देते

अहमद फ़राज़

इक ये भी तो अंदाज़-ए-इलाज-ए-ग़म-ए-जाँ है

चारागरो दर्द बढ़ा क्यूँ नहीं देते

अहमद फ़राज़

चारागरी की बात किसी और से करो

अब हो गए हैं यारो पुराने मरीज़ हम

शुजा ख़ावर

चारागरी की बात किसी और से करो

अब हो गए हैं यारो पुराने मरीज़ हम

शुजा ख़ावर

मिरे चारागर तिरे बस में नहीं मोआमला

सूरत-ए-हाल के लिए वाक़िफ़-ए-हाल चाहिए

सलीम कौसर

मिरे चारागर तिरे बस में नहीं मोआमला

सूरत-ए-हाल के लिए वाक़िफ़-ए-हाल चाहिए

सलीम कौसर

अब मिरा दर्द मिरी जान हुआ जाता है

मिरे चारागरो अब मुझे अच्छा करो

शहज़ाद अहमद

अब मिरा दर्द मिरी जान हुआ जाता है

मिरे चारागरो अब मुझे अच्छा करो

शहज़ाद अहमद

कभी जो ज़हमत-ए-कार-ए-रफ़ू नहीं करता

हमारे ज़ख़्म उसी चारागर के नाम तमाम

इरफ़ान सिद्दीक़ी

कभी जो ज़हमत-ए-कार-ए-रफ़ू नहीं करता

हमारे ज़ख़्म उसी चारागर के नाम तमाम

इरफ़ान सिद्दीक़ी

नई नहीं है ये तन्हाई मेरे हुजरे की

मरज़ हो कोई भी है चारागर से डर जाना

विजय शर्मा

नई नहीं है ये तन्हाई मेरे हुजरे की

मरज़ हो कोई भी है चारागर से डर जाना

विजय शर्मा

ख़बर है कोई चारागर आएगा

सलीक़े से बैठे हैं बीमार सब

अक़ील नोमानी

ख़बर है कोई चारागर आएगा

सलीक़े से बैठे हैं बीमार सब

अक़ील नोमानी

तबीबों की तवज्जोह से मरज़ होने लगा दूना

दवा इस दर्द की बतला दिल-ए-आगाह क्या कीजे

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम

तबीबों की तवज्जोह से मरज़ होने लगा दूना

दवा इस दर्द की बतला दिल-ए-आगाह क्या कीजे

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम

एक दिन तुझ को आचानक ये ख़बर आएगी

तेरे बीमार शिफ़ा-याब नहीं हो पाए

कोमल जोया

एक दिन तुझ को आचानक ये ख़बर आएगी

तेरे बीमार शिफ़ा-याब नहीं हो पाए

कोमल जोया
बोलिए