Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Zeb Ghauri's Photo'

ज़ेब ग़ौरी

1928 - 1985 | कानपुर, भारत

भारत में अग्रणी आधुनिक शायरों में विख्यात।

भारत में अग्रणी आधुनिक शायरों में विख्यात।

ज़ेब ग़ौरी के शेर

26.9K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

बड़े अज़ाब में हूँ मुझ को जान भी है अज़ीज़

सितम को देख के चुप भी रहा नहीं जाता

ज़ख़्म लगा कर उस का भी कुछ हाथ खुला

मैं भी धोका खा कर कुछ चालाक हुआ

दिल है कि तिरी याद से ख़ाली नहीं रहता

शायद ही कभी मैं ने तुझे याद किया हो

मिरी जगह कोई आईना रख लिया होता

जाने तेरे तमाशे में मेरा काम है क्या

जितना देखो उसे थकती नहीं आँखें वर्ना

ख़त्म हो जाता है हर हुस्न कहानी की तरह

अधूरी छोड़ के तस्वीर मर गया वो 'ज़ेब'

कोई भी रंग मयस्सर था लहू के सिवा

दिल को सँभाले हँसता बोलता रहता हूँ लेकिन

सच पूछो तो 'ज़ेब' तबीअत ठीक नहीं होती

घसीटते हुए ख़ुद को फिरोगे 'ज़ेब' कहाँ

चलो कि ख़ाक को दे आएँ ये बदन उस का

जाग के मेरे साथ समुंदर रातें करता है

जब सब लोग चले जाएँ तो बातें करता है

ये कम है क्या कि मिरे पास बैठा रहता है

वो जब तलक मिरे दिल को दुखा नहीं जाता

ज़ख़्म ही तेरा मुक़द्दर हैं दिल तुझ को कौन सँभालेगा

मेरे बचपन के साथी मेरे साथ ही मर जाना

मैं पयम्बर तिरा नहीं लेकिन

मुझ से भी बात कर ख़ुदा मेरे

मेरे पास से उठ कर वो उस का जाना

सारी कैफ़िय्यत है गुज़रते मौसम सी

मैं लाख इसे ताज़ा रखूँ दिल के लहू से

लेकिन तिरी तस्वीर ख़याली ही रहेगी

कुछ दूर तक तो चमकी थी मेरे लहू की धार

फिर रात अपने साथ बहा ले गई मुझे

तलाश एक बहाना था ख़ाक उड़ाने का

पता चला कि हमें जुस्तुजू-ए-यार थी

छेड़ कर जैसे गुज़र जाती है दोशीज़ा हवा

देर से ख़ामोश है गहरा समुंदर और मैं

मैं तो चाक पे कूज़ा-गर के हाथ की मिट्टी हूँ

अब ये मिट्टी देख खिलौना कैसे बनती है

एक किरन बस रौशनियों में शरीक नहीं होती

दिल के बुझने से दुनिया तारीक नहीं होती

ये डूबती हुई क्या शय है तेरी आँखों में

तिरे लबों पे जो रौशन है उस का नाम है क्या

खुली छतों से चाँदनी रातें कतरा जाएँगी

कुछ हम भी तन्हाई के आदी हो जाएँगे

उलट रही थीं हवाएँ वरक़ वरक़ उस का

लिखी गई थी जो मिट्टी पे वो किताब था वो

अंदर अंदर खोखले हो जाते हैं घर

जब दीवारों में पानी भर जाता है

जाने क्या है कि जब भी मैं उस को देखता हूँ

तो कोई और मिरे रू-ब-रू निकलता है

धो के तू मेरा लहू अपने हुनर को छुपा

कि ये सुर्ख़ी तिरी शमशीर का जौहर ही तो है

चमक रहा है ख़ेमा-ए-रौशन दूर सितारे सा

दिल की कश्ती तैर रही है खुले समुंदर में

बे-हिसी पर मिरी वो ख़ुश था कि पत्थर ही तो है

मैं भी चुप था कि चलो सीने में ख़ंजर ही तो है

देख कभी कर ये ला-महदूद फ़ज़ा

तू भी मेरी तन्हाई में शामिल हो

एक झोंका हवा का आया 'ज़ेब'

और फिर मैं ग़ुबार भी रहा

मुझ से बिछड़ कर होगा समुंदर भी बेचैन

रात ढले तो करता होगा शोर बहुत

टूटती रहती है कच्चे धागे सी नींद

आँखों को ठंडक ख़्वाबों को गिरानी दे

अब तक तो किसी ग़ैर का एहसाँ नहीं मुझ पर

क़ातिल भी कोई चाहने वाली ही रहेगी

उस की राहों में पड़ा मैं भी हूँ कब से लेकिन

भूल जाता हूँ उसे याद दिलाने के लिए

ढूँढती फिरती हैं जाने मिरी नज़रें किस को

ऐसी बस्ती में जहाँ कोई भी आबाद नहीं

सूरज ने इक नज़र मिरे ज़ख़्मों पे डाल के

देखा है मुझ को खिड़की से फिर सर निकाल के

'ज़ेब' मुझे डर लगने लगा है अपने ख़्वाबों से

जागते जागते दर्द रहा करता है मिरे सर में

अब मुझ से ये दुनिया मिरा सर माँग रही है

कम्बख़्त मिरे आगे सवाली ही रहेगी

वो मेरे सामने ख़ंजर-ब-कफ़ खड़ा था 'ज़ेब'

मैं देखता रहा उस को कि बे-नक़ाब था वो

शेर तो मुझ से तेरी आँखें कहला लेती हैं

चुप रहता हूँ मैं जब तक तहरीक नहीं होती

कहीं पता लगा फिर वजूद का मेरे

उठा के ले गई दुनिया शिकार किस का था

किस ने सहरा में मिरे वास्ते रक्खी है ये छाँव

धूप रोके है मिरा चाहने वाला कैसा

थक गया एक कहानी सुनते सुनते मैं

क्या इस का अंजाम नहीं होता कोई

उड़ा के ख़ाक बहुत मैं ने देख ली 'ज़ेब'

वहाँ तलक तो कोई रास्ता नहीं जाता

और भी गहरी हो जाती है उस की सरगोशी

मुझ से किसी की आँखों की जब बातें करता है

जगमगाता हुआ ख़ंजर मिरे सीने में उतार

रौशनी ले के कभी ख़ाना-ए-वीरान में

मैं ने देखा था सहारे के लिए चारों तरफ़

कि मिरे पास ही इक हाथ भँवर से निकला

शायद अब भी कोई शरर बाक़ी हो 'ज़ेब'

दिल की राख से आँच आती है कम कम सी

कम रौशन इक ख़्वाब आईना इक पीला मुरझाया फूल

पस-मंज़र के सन्नाटे में एक नदी पथरीली सी

लहू में तैरता फिरता है मेरा ख़स्ता बदन

मैं डूब जाऊँ तो ज़ख़्मों को देखे-भाले कौन

तेरे सामने आते हुए घबराता हूँ

लब पे तिरा इक़रार है दिल में चोर बहुत

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
बोलिए