नूह नारवी के शेर
मैं कोई हाल-ए-सितम मुँह से कहूँ या न कहूँ
ऐ सितमगर तिरे अंदाज़ कहे देते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो ख़ुदाई कर रहे थे जब ख़ुदा होने से क़ब्ल
तो ख़ुदा जाने करेंगे क्या ख़ुदा होने के बा'द
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल नज़्र करो ज़ुल्म सहो नाज़ उठाओ
ऐ अहल-ए-तमन्ना ये हैं अरकान-ए-तमन्ना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जाने को जाए फ़स्ल-ए-गुल आने को आए हर बरस
हम ग़म-ज़दों के वास्ते जैसे चमन वैसे क़फ़स
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझ को नज़रों के लड़ाने से है काम
आप को आँखें दिखाने से ग़रज़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझ को ये फ़िक्र कि दिल मुफ़्त गया हाथों से
उन को ये नाज़ कि हम ने उसे छीना कैसा
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मिलना जो न हो तुम को तो कह दो न मिलेंगे
ये क्या कभी परसों है कभी कल है कभी आज
-
टैग : मुलाक़ात
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आते आते राह पर वो आएँगे
जाते जाते बद-गुमानी जाएगी
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये मेरे पास जो चुप-चाप आए बैठे हैं
हज़ार फ़ित्ना-ए-महशर उठाए बैठे हैं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ 'नूह' खुल चले थे वो हम से शब-ए-विसाल
इतने में आफ़्ताब नुमूदार हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
का'बा हो दैर हो दोनों में है जल्वा उस का
ग़ौर से देखे अगर देखने वाला उस का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
माजरा-ए-क़ैस मेरे ज़ेहन में महफ़ूज़ है
एक दीवाने से सुनिए एक दीवाने का हाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो ख़ुदा जाने घर में हैं कि नहीं
कुछ खुला और कुछ है बंद किवाड़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बर्बाद-ए-वफ़ा हो कर मस्जूद-ए-जहाँ दिल हो
आधे में बने मस्जिद आधे में सनम-ख़ाना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कुछ और बन पड़ी न सवाल-ए-विसाल पर
हैरत से देख कर वो मिरे मुँह को रह गए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बे-वज्ह मोहब्बत से नहीं बोल रहे हैं
वो बातों ही बातों में मुझे खोल रहे हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ 'नूह' तौबा इश्क़ से कर ली थी आप ने
फिर ताँक-झाँक क्यूँ है ये फिर देख-भाल क्या
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल में घुट घुट कर इन्हें रहते ज़माना हो गया
मेरी फ़रियादें भी अब आमादा-ए-फ़रियाद हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बरहमन उस के हैं शैख़ उस के हैं राहिब उस के
दैर उस का हरम उस का है कलीसा उस का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पूरी न अगर हो तो कोई चीज़ नहीं है
निकले जो मिरे दिल से तो हसरत है बड़ी चीज़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वो हाथ में तलवार लिए सर पे खड़े हैं
मरने नहीं देती मुझे मरने की ख़ुशी आज
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इश्क़ में कुछ नज़र नहीं आया
जिस तरफ़ देखिए अँधेरा है
जो अहल-ए-ज़ौक़ हैं वो लुत्फ़ उठा लेते हैं चल फिर कर
गुलिस्ताँ का गुलिस्ताँ में बयाबाँ का बयाबाँ में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चोर ऐसा मुख़्बिर ऐसा चाहिए
मुझ को दिलबर का पता दिल से मिला
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
लैला है न मजनूँ है न शीरीं है न फ़रहाद
अब रह गए हैं आशिक़ ओ माशूक़ में हम आप
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रोज़ मलते हैं मुँह पर अपने भभूत
इश्क़ में हम ने ले लिया बैराग
-
टैग : बैराग
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सत्या-नास हो गया दिल का
इश्क़ ने ख़ूब की उखाड़-पछाड़
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
नूह बैठे हैं चारपाई पर
चारपाई पे नूह बैठे हैं
-
टैग : शब्दों की उलट-फेर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारी शोख़-नज़र इक जगह कभी न रही
न ये थमी न ये ठहरी न ये रुकी न रही
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल के दो हिस्से जो कर डाले थे हुस्न-ओ-इश्क़ ने
एक सहरा बन गया और एक गुलशन हो गया
न मिलो खुल के तो चोरी की मुलाक़ात रहे
हम बुलाएँगे तुम्हें रात गए रात रहे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बरसों रहे हैं आप हमारी निगाह में
ये क्या कहा कि हम तुम्हें पहचानते नहीं
-
टैग : निगाह
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल जो दे कर किसी काफ़िर को परेशाँ हो जाए
आफ़ियत उस की है इस में कि मुसलमाँ हो जाए
-
टैग : दिल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आप आए बन पड़ी मेरे दिल-ए-नाशाद की
आप बिगड़े बन गई मेरे दिल-ए-नाशाद पर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ दैर-ओ-हरम वालो तुम दिल की तरफ़ देखो
का'बे का ये काबा है बुत-ख़ाने का बुत-ख़ाना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साक़ी जो दिल से चाहे तो आए वो ज़माना
हर शख़्स हो शराबी हर घर शराब-ख़ाना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हमारे दिल से क्या अरमान सब इक साथ निकलेंगे
कि क़ैदी मुख़्तलिफ़ मीआ'द के होते हैं ज़िंदाँ में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शर्मा के बिगड़ के मुस्कुरा कर
वो छुप रहे इक झलक दिखा कर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मौसम-ए-गुल अभी नहीं आया
चल दिए घर में हम लगा कर आग
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिखाए पाँच आलम इक पयाम-ए-शौक़ ने मुझ को
उलझना रूठना लड़ना बिगड़ना दूर हो जाना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इस कम-सिनी में हो उन्हें मेरा ख़याल क्या
वो कै बरस के हैं अभी सिन क्या है साल क्या
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चाहिए थी शम्अ इस तारीक घर के वास्ते
ख़ाना-ए-दिल में चराग़-ए-इश्क़ रौशन हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कम्बख़्त कभी जी से गुज़रने नहीं देती
जीने की तमन्ना मुझे मरने नहीं देती
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दिल को तुम शौक़ से ले जाओ मगर याद रहे
ये न मेरा न तुम्हारा न किसी का होगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तूफ़ान-ए-नूह लाने से ऐ चश्म फ़ाएदा
दो अश्क भी बहुत हैं अगर कुछ असर करें
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कह रही है ये तिरी तस्वीर भी
मैं किसी से बोलने वाली नहीं
-
टैग : तस्वीर
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुझ को ख़याल-ए-अबरू-ए-ख़मदार हो गया
ख़ंजर तिरा गले का मिरे हार हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड