वज़ीर अली सबा लखनवी के शेर
दिल में इक दर्द उठा आँखों में आँसू भर आए
बैठे बैठे हमें क्या जानिए क्या याद आया
बाक़ी रहे न फ़र्क़ ज़मीन आसमान में
अपना क़दम उठा लें अगर दरमियाँ से हम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बात भी आप के आगे न ज़बाँ से निकली
लीजिए आए थे हम सोच के क्या क्या दिल में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आप ही अपने ज़रा जौर-ओ-सितम को देखें
हम अगर अर्ज़ करेंगे तो शिकायत होगी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कहते हैं मेरे दोस्त मिरा हाल देख कर
दुश्मन को भी ख़ुदा न करे मुब्तला-ए-इश्क़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न करें आप वफ़ा हम को क्या
बेवफ़ा आप ही कहलाइएगा
-
टैग : वफ़ा
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आदम से बाग़-ए-ख़ुल्द छुटा हम से कू-ए-यार
वो इब्तिदा-ए-रंज है ये इंतिहा-ए-रंज
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क़ैद-ए-मज़हब वाक़ई इक रोग है
आदमी को चाहिए आज़ाद हो
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
इतनी तो दीद-ए-इश्क़ की तासीर देखिए
जिस सम्त देखिए तिरी तस्वीर देखिए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कलेजा काँपता है देख कर इस सर्द-मेहरी को
तुम्हारे घर में क्या आए कि हम कश्मीर में आए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मेरे बग़ल में रह के मुझी को किया ज़लील
नफ़रत सी हो गई दिल-ए-ख़ाना-ख़राब से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरछी नज़रों से न देखो आशिक़-ए-दिल-गीर को
कैसे तीर-अंदाज़ हो सीधा तो कर लो तीर को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तिरी तलाश में मह की तरह मैं फिरता हूँ
कहाँ तू रात को ऐ आफ़्ताब रहता है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
काबा बनाइए कि कलीसा बनाइए
दिल सा मकाँ हवाले किया है जनाब के
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हैं वो सूफ़ी जो कभी नाला-ए-नाक़ूस सुना
वज्द करने लगे हम दिल का अजब हाल हुआ
-
टैग : तसव्वुफ़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हुआ धूप में भी न कम हुस्न-ए-यार
कनहय्या बना वो जो सँवला गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रोज़ ओ शब फ़ुर्क़त-ए-जानाँ में बसर की हम ने
तुझ से कुछ काम न ऐ गर्दिश-ए-दौराँ निकला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साकिन-ए-दैर हूँ इक बुत का हूँ बंदा ब-ख़ुदा
ख़ुद वो काफ़िर हैं जो कहते हैं मुसलमाँ मुझ को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
न पढ़ा यार ने अहवाल-ए-शिकस्ता मेरा
ख़त के पुर्ज़े किए बाज़ू-ए-कबूतर तोड़ा
-
टैग : अहवाल
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
का'बे की सम्त सज्दा किया दिल को छोड़ कर
तो किस तरफ़ था ध्यान हमारा किधर गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उल्फ़त-ए-कूचा-ए-जानाँ ने किया ख़ाना-ख़राब
बरहमन दैर से का'बे से मुसलमाँ निकला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आशिक़ हैं हम को हर्फ़-ए-मोहब्बत से काम है
मुल्ला निकालता फिरे मतलब किताब से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मय पी के ईद कीजिए गुज़रा मह-ए-सियाम
तस्बीह रखिए साग़र-ओ-मीना उठाइए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तुम्हारी ज़ुल्फ़ न गिर्दाब-ए-नाफ़ तक पहुँची
हुई न चश्मा-ए-हैवाँ से फ़ैज़-याब घटा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम रिंद-ए-परेशाँ हैं माह-ए-रमज़ाँ है
चमकी हुई इन रोज़ों में वाइ'ज़ की दुकाँ है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आप को ग़ैर बहुत देखते हैं
एक दिन देखिए पछ्ताइएगा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पाया है इस क़दर सुख़न-ए-सख़्त ने रिवाज
पंजाबी बात करते हैं पश्तू ज़बान में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मजनूँ नहीं कि एक ही लैला के हो रहें
रहता है अपने साथ नया इक निगार रोज़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ाक में मुझ को मिला के वो सनम कहता है
अपने अल्लाह से जा कर मिरी फ़रियाद करो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दोनों चश्मों से मरी अश्क बहा करते हैं
मौजज़न रहता है दरिया के किनारे दरिया
-
टैग : गिर्या-ओ-ज़ारी
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़ुद-रफ़्तगी है चश्म-ए-हक़ीक़त जो वा हुई
दरवाज़ा खुल गया तो मैं घर से निकल गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जब मैं रोता हूँ तो अल्लाह रे हँसना उन का
क़हक़हों में मिरे नालों को उड़ा देते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हम भी ज़रूर कहते किसी काम के लिए
फ़ुर्सत न आसमाँ को मिली अपने काम से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
तू अपने पाँव की मेहंदी छुड़ा के दे ऐ महर
फ़लक को चाहिए ग़ाज़ा रुख़-ए-क़मर के लिए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या बनाया है बुतों ने मुझ को
नाम रक्खा है मुसलमाँ मेरा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
देखिए आज वो तशरीफ़ कहाँ फ़रमाएँ
हम से वा'दा है जुदा ग़ैर से इक़रार जुदा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चार उंसुर के सब तमाशे हैं
वाह ये चार बाग़ किस का है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
दश्त-ए-जुनूँ में आ गईं आँखें जो उन की याद
भागा में ख़ाक डाल के चश्म-ए-ग़ज़ाल में
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
फ़स्ल-ए-गुल ही ज़ाहिदों को ग़म ही मय-कश शाद हैं
मस्जिदें सूनी पड़ी हैं भट्टियाँ आबाद हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कुदूरत नहीं अपनी तब्-ए-रवाँ में
बहुत साफ़ बहता है दरिया हमारा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
याद-ए-मिज़्गाँ में मिरी आँख लगी जाती है
लोग सच कहते हैं सूली पे भी नींद आती है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मेरे अशआ'र से मज़मून-ए-रुख़-ए-यार खुला
बे-अहादीस नहीं मतलब-ए-क़ुरआँ निकला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साफ़ क़ुलक़ुल से सदा आती है आमीन आमीन
अपने साक़ी को जो हम रिंद दुआ देते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चश्म वा रह गई देखा जो तिलिस्मात-ए-जहाँ
आइना बन गए हम महव-ए-तमाशा हो कर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उठा दी क़ैद-ए-मज़हब दिल से हम ने
क़फ़स से ताइर-ए-इदराक निकला
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साक़िया अब के बड़े ज़ोरों पे हैं हम मय-परस्त
चल के वाइ'ज़ को सर-ए-मिंबर लताड़ा चाहिए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मादूम हुए जाते हैं हम फ़िक्र के मारे
मज़मूँ कमर-ए-यार का पैदा नहीं होता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ताइर-ए-अक़्ल को मा'ज़ूर कहा ज़ाहिद ने
पर-ए-पर्वाज़ में तस्बीह का डोरा बाँधा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जब उस बे-मेहर को ऐ जज़्ब-ए-दिल कुछ जोश आता है
मह-ए-नौ की तरह खोले हुए आग़ोश आता है
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ऐ सबा क़िल'अ-ए-हस्ती से जो दम घबराया
बढ़ के दो-चार क़दम मौत का आगा बाँधा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड