सय्यद यूसुफ़ अली खाँ नाज़िम के शेर
न बज़ला-संज न शाएर न शोख़-तब्अ रक़ीब
दिया है आप ने ख़ल्वत में अपनी बार किसे
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ईद के दिन जाइए क्यूँ ईद-गाह
जब कि दर-ए-मय-कदा वा हो गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जब तिरा नाम सुना तो नज़र आया गोया
किस से कहिए कि तुझे कान से हम देखते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जाती नहीं है सई रह-ए-आशिक़ी में पेश
जो थक के रह गया वही साबित-क़दम हुआ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
उस बुत का कूचा मस्जिद-ए-जामे नहीं है शैख़
उठिए और अपना याँ से मुसल्ला उठाइए
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
घर की वीरानी को क्या रोऊँ कि ये पहले सी
तंग इतना है कि गुंजाइश-ए-ता'मीर नहीं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कहते हैं छुप के रात को पीता है रोज़ मय
वाइ'ज़ से राह कीजिए पैदा किसी तरह
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
भला क्या ता'ना दूँ ज़ुहहाद को ज़ुहद-ए-रियाई का
पढ़ी है मैं ने मस्जिद में नमाज़-ए-बे-वज़ू बरसों
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ईद है हम ने भी जाना कि न होती गर ईद
मय-फ़रोश आज दर-ए-मय-कदा क्यूँ वा करता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है ईद मय-कदे को चलो देखता है कौन
शहद ओ शकर पे टूट पड़े रोज़ा-दार आज
-
टैग : ईद
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
सँभाल वाइ'ज़ ज़बान अपनी ख़ुदा से डरा इक ज़रा हया कर
बुतों की ग़ीबत ख़ुदा के घर में ख़ुदा ख़ुदा कर ख़ुदा ख़ुदा कर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
हक़ ये है कि का'बे की बिना भी न पड़ी थी
हैं जब से दर-ए-बुत-कदा पर ख़ाक-नशीं हम
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चाहूँ कि हाल-ए-वहशत-ए-दिल कुछ रक़म करूँ
भागें हुरूफ़ वक़्त-ए-निगारिश क़लम से दूर
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुहताज नहीं क़ाफ़िला आवाज़-ए-दरा का
सीधी है रह-ए-बुत-कदा एहसान ख़ुदा का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
मुट्ठी में क्या धरी थी कि चुपके से सौंप दी
जान-ए-अज़ीज़ पेशकश-ए-नामा-बर ग़लत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
लड़ तो आया उस से लेकिन हम-नशीं
दिल में कहता हूँ कि 'नाज़िम' क्या किया
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बोसा-ए-आरिज़ मुझे देते हुए डरता है क्यूँ
लूँगा क्या नोक-ए-ज़बाँ से तेरे रुख़ का तिल उठा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शबिस्ताँ में रहो बाग़ों में खेलो मुझ से क्यूँ पूछो
कि रातें किस तरह कटती हैं दिन कैसे गुज़रते हैं
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ख़रीदारी है शहद ओ शीर ओ क़स्र ओ हूर ओ ग़िल्माँ की
ग़म-ए-दीं भी अगर समझो तो इक धंदा है दुनिया का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वाइ'ज़ ओ शैख़ सभी ख़ूब हैं क्या बतलाऊँ
मैं ने मयख़ाने से किस किस को निकलते देखा
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जब गुज़रती है शब-ए-हिज्र मैं जी उठता हूँ
ओहदा ख़ुर्शीद ने पाया है मसीहाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
एक है जब मरजा-ए-इस्लाम-ओ-कुफ़्र
फ़र्क़ कैसा सुब्हा-ओ-ज़ुन्नार का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
ये किस ज़ोहरा-जबीं की अंजुमन में आमद आमद है
बिछाया है क़मर ने चाँदनी का फ़र्श महफ़िल में
फूँक दो याँ गर ख़स-ओ-ख़ाशाक हैं
दूर क्यूँ फेंको हमें गुलज़ार से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
चले हो दश्त को 'नाज़िम' अगर मिले मजनूँ
ज़रा हमारी तरफ़ से भी प्यार कर लेना
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कुफ़्र-ओ-ईमाँ से है क्या बहस इक तमन्ना चाहिए
हाथ में तस्बीह हो या दोश पर ज़ुन्नार हो
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
साहिल पर आ के लगती है टक्कर सफ़ीने को
हिज्राँ से वस्ल में है सिवा दिल की एहतियात
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कहते हो सब कि तुझ से ख़फ़ा हो गया है यार
ये भी कोई बताओ कि किस बात पर हुआ
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रोने ने मिरे सैकड़ों घर ढा दिये लेकिन
क्या राह तिरे कूचे की हमवार निकाली
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बंद महरम के वो खुलवातें हैं हम से बेशतर
आज-कल सोने की चिड़िया है हमारे हाथ में
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या खाएँ हम वफ़ा में अब ईमान की क़सम
जब तार-ए-सुब्हा रिश्ता-ए-ज़ुन्नार हो चुका
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है दौर-ए-फ़लक ज़ोफ़ में पेश-ए-नज़र अपने
किस वक़्त हम उठते हैं कि चक्कर नहीं आता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
कम समझते नहीं हम ख़ुल्द से मयख़ाने को
दीदा-ए-हूर कहा चाहिए पैमाने को
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
वही माबूद है 'नाज़िम' जो है महबूब अपना
काम कुछ हम को न मस्जिद से न बुत-ख़ाने से
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है रिश्ता एक फिर ये कशाकश न चाहिए
अच्छा नहीं है सुब्हा का ज़ुन्नार से बिगाड़
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बरसों ढूँडा किए हम दैर-ओ-हरम में लेकिन
कहीं पाया न पता उस बुत-ए-हरजाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
पुर्सिश को अगर होंट तुम्हारे नहीं हिलते
क्या क़त्ल को भी हाथ तुम्हारा नहीं उठता
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
क्या मेरे काम से है रवाई को दुश्मनी
कश्ती मिरी खुली थी कि दरिया ठहर गया
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
'नाज़िम' ये इंतिज़ाम रिआ'यत है नाम की
मैं मुब्तला नहीं हवस-ए-मुल्क-ओ-माल का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
है जल्वा-फ़रोशी की दुकाँ जो ये अब इसी ने
दीवार में खिड़की सर-ए-बाज़ार निकाली
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
शाएर बने नदीम बने क़िस्सा-ख़्वाँ बने
पाई न उन के दिल में मगर जा किसी तरह
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
आ गया ध्यान में मज़मूँ तिरी यकताई का
आज मतला हुआ मिस्रा मिरी तन्हाई का
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
अफ़्साना-ए-मजनूँ से नहीं कम मिरा क़िस्सा
इस बात को जाने दो कि मशहूर नहीं है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बे दिए ले उड़ा कबूतर ख़त
यूँ पहुँचता है ऊपर ऊपर ख़त
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
रोज़ा रखता हूँ सुबूही पी के हंगाम-ए-सहर
शाम को मस्जिद में होता हूँ जमाअत का शरीक
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
जुम्बिश अबरू को है लेकिन नहीं आशिक़ पे निगाह
तुम कमाँ क्यूँ लिए फिरते हो अगर तीर नहीं
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड
बोस-ओ-कनार के लिए ये सब फ़रेब हैं
इज़हार-ए-पाक-बाज़ी ओ ज़ौक़-ए-नज़र ग़लत
-
शेयर कीजिए
- सुझाव
- प्रतिक्रिया
- डाउनलोड