Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Khaleel Mamoon's Photo'

ख़लील मामून

1948 | बैंगलोर, भारत

प्रमुख उत्तर-आधुनिक शायर

प्रमुख उत्तर-आधुनिक शायर

ख़लील मामून के शेर

2.2K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

लफ़्ज़ों का ख़ज़ाना भी कभी काम आए

बैठे रहें लिखने को तिरा नाम आए

ऐसा हो ज़िंदगी में कोई ख़्वाब ही हो

अँधियारी रात में कोई महताब ही हो

ऐसे मर जाएँ कोई नक़्श छोड़ें अपना

याद दिल में हो अख़बार में तस्वीर हो

दर्द के सहारे कब तलक चलेंगे

साँस रुक रही है फ़ासला बड़ा है

हर एक काम है धोका हर एक काम है खेल

कि ज़िंदगी में तमाशा बहुत ज़रूरी है

हज़ारों चाँद सितारे चमक गए होते

कभी नज़र जो तिरी माइल-ए-करम होती

मेरी तरह से ये भी सताया हुआ है क्या

क्यूँ इतने दाग़ दिखते हैं महताब में अभी

तुम नहीं आओगे ख़बर है हमें

फिर भी हम इंतिज़ार कर लेंगे

चलना लिखा है अपने मुक़द्दर में उम्र भर

मंज़िल हमारी दर्द की राहों में गुम हुई

दिल में उमंग और इरादा कोई तो हो

बे-कैफ़ ज़िंदगी में तमाशा कोई तो हो

शायद अपना पता भी मिल जाए

झाँकता हूँ तिरी निगाहों में

मुझे पहुँचना है बस अपने-आप की हद तक

मैं अपनी ज़ात को मंज़िल बना के चलता हूँ

सब लोग हमें एक नज़र आते हैं

अंदाज़ा नहीं होता है अब चेहरों का

सिर्फ़ चेहरा ही नज़र आता है आईने में

अक्स-ए-आईना नहीं दिखता है आईने में

तुम हो खोए हुए ज़माने में

मैं ख़ुद अपनी ही ज़ात में गुम हूँ

तेरी क्या ये हालत हो गई है 'मामून'

ख़ुद ही कह रहा है ख़ुद ही सुन रहा है

जंगलों में कहीं खो जाना है

जानवर फिर मुझे हो जाना है

फ़तह के जश्न में हैं सब सरशार

मैं तो अपनी ही मात में गुम हूँ

मुझे तो इश्क़ है फूलों में सिर्फ़ ख़ुशबू से

बुला रही है किसी लाला की महक मुझ को

वो बुराई सब से मेरी कर रहे हैं

क्यूँ नहीं करते बयाँ अच्छाइयों को

मैं मंज़िलों से बहुत दूर गया 'मामून'

सफ़र ने खो दिए सारे निशाँ तुम्हारी तरफ़

हर एक जगह भटकते फिरेंगे सारी उम्र

बिल-आख़िर अपने ही घर जाएँगे किसी दिन हम

जवाब ढूँड के सारे जहाँ से जब लौटे

हमें तो कर गया यक-लख़्त ला-जवाब कोई

जो नूर भरते थे ज़ुल्मात-ए-शब के सहरा में

वो चाँद तारे फ़लक से उतर गए शायद

मिरा वजूद अदम भी इक हादसा नया है

मैं दफ़्न हूँ कहीं कहीं से निकल रहा हूँ

मसरूफ़-ए-ग़म हैं कौन-ओ-मकाँ जागते रहो

ख़्वाबों से उठ रहा है धुआँ जागते रहो

रफ़्तार-ए-रोज़-ओ-शब से कहाँ तक निभाऊँगा

थक-हार कर मैं घर की तरफ़ लौट जाऊँगा

Recitation

बोलिए