Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
noImage

इदरीस आज़ाद

इदरीस आज़ाद के शेर

6.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

ईद का चाँद तुम ने देख लिया

चाँद की ईद हो गई होगी

मैं तो इतना भी समझने से रहा हों क़ासिर

राह तकने के सिवा आँख का मक़्सद क्या है

इतने ज़ालिम बनो कुछ तो मुरव्वत सीखो

तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे हमें

मैं अपने आप से रहता हूँ दूर ईद के दिन

इक अजनबी सा तकल्लुफ़ नए लिबास में है

दिल का दरवाज़ा खुला था कोई टिकता कैसे

जो भी आता था वो जाने के लिए आता था

तिरी तारीफ़ करने लग गया हूँ

मोहब्बत ने दियानत छीन ली है

मैं ने जितने भी लोग देखे हैं

सब के सीनों में रोग देखे हैं

जब छोड़ गया था तो कहाँ छोड़ गया था

लौटा है तो लगता है कि अब छोड़ गया है

नहीं नहीं मैं अकेला तो दिल-गिरफ़्ता था

शजर भी बैठा था मुझ से कमर लगाए हुए

वो शहर भर को फ़साने सुनाता फिरता है

हमारे सामने सच्चा बने तो बात बने

मैं ख़ुद उदास खड़ा था कटे दरख़्त के पास

परिंदा उड़ के मिरे हाथ पर उतर आया

कौन काफ़िर है जो खेलेगा दियानत से यहाँ

जब मिरी जीत है वाबस्ता तिरी हार के साथ

मैं जिस में दफ़्न हूँ इक चलती फिरती क़ब्र है ये

जनम नहीं था वो दर-अस्ल मर गया था मैं

तुम ने तारों को रहनुमा जाना

हम ने तारों की रहनुमाई की

जहाँ तस्वीर बनवाने की ख़ातिर लोग आते थे

वहाँ पस-मंज़र-ए-तस्वीर जो दीवार थी मैं था

बजता रहता है मुसलसल किसी बरबत की तरह

किस की दस्तक पे लगा है मिरा दरवाज़ा-ए-दिल

टूटी निशस्त-ए-दिल तो मोहब्बत की आबरू

वापस उसी मक़ाम पे लाई जा सकी

खींच लाती है समुंदर से जज़ीरे सर-ए-आब

जब मिरी आँख को मंज़र की तमन्ना हो जाए

उसे एहसास होना चाहिए था

कि बच्चे को खिलौना चाहिए था

वो शौक़-ए-रब्त-ए-नौ में खड़ी झूलती रही

मैं शाख़-ए-ए'तिबार से फल की तरह गिरा

तिरी रू-नुमाई की रात भी मैं जहाँ खड़ा था खड़ा रहा

कि हुजूम-ए-शहर को चीर कर मुझे रास्ता नहीं चाहिए

Recitation

बोलिए