Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Nomaan Shauque's Photo'

नोमान शौक़

1965 | नोएडा, भारत

अग्रणी उत्तर-आधुनिक शायर, ऑल इंडिया रेडियो से संबद्ध

अग्रणी उत्तर-आधुनिक शायर, ऑल इंडिया रेडियो से संबद्ध

नोमान शौक़ के शेर

10.8K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली

याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम

तुम तो सर्दी की हसीं धूप का चेहरा हो जिसे

देखते रहते हैं दीवार से जाते हुए हम

कुछ था मेरे पास खोने को

तुम मिले हो तो डर गया हूँ मैं

जम्हूरियत के बीच फँसी अक़्लियत था दिल

मौक़ा जिसे जिधर से मिला वार कर दिया

एक दिन दोनों ने अपनी हार मानी एक साथ

एक दिन जिस से झगड़ते थे उसी के हो गए

ज़रा ये हाथ मेरे हाथ में दो

मैं अपनी दोस्ती से थक चुका हूँ

मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक

ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो

आइने का सामना अच्छा नहीं है बार बार

एक दिन अपनी ही आँखों में खटक सकता हूँ मैं

इश्क़ क्या है ख़ूबसूरत सी कोई अफ़्वाह बस

वो भी मेरे और तुम्हारे दरमियाँ उड़ती हुई

हम भी माचिस की तीलियों से थे

जो हुआ सिर्फ़ एक बार हुआ

इश्क़ में सच्चा था वो मेरी तरह

बेवफ़ा तो आज़माने से हुआ

बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक

ख़ुशी का जी नहीं लगता ग़रीब-ख़ाने में

रो रो के लोग कहते थे जाती रहेगी आँख

ऐसा नहीं हुआ, मिरी बीनाई बढ़ गई

बस तिरे आने की इक अफ़्वाह का ऐसा असर

कैसे कैसे लोग थे बीमार अच्छे हो गए

कभी लिबास कभी बाल देखने वाले

तुझे पता ही नहीं हम सँवर चुके दिल से

दूर जितना भी चला जाए मगर

चाँद तुझ सा तो नहीं हो सकता

फ़क़ीर लोग रहे अपने अपने हाल में मस्त

नहीं तो शहर का नक़्शा बदल चुका होता

इस बार इंतिज़ाम तो सर्दी का हो गया

क्या हाल पेड़ कटते ही बस्ती का हो गया

वो साँप जिस ने मुझे आज तक डसा भी नहीं

तमाम ज़हर सुख़न में मिरे उसी का है

हम जैसों ने जान गँवाई पागल थे

दुनिया जैसी कल थी बिल्कुल वैसी है

फिर इस मज़ाक़ को जम्हूरियत का नाम दिया

हमें डराने लगे वो हमारी ताक़त से

अपनी आहट पे चौंकता हूँ मैं

किस की दुनिया में गया हूँ मैं

वो तंज़ को भी हुस्न-ए-तलब जान ख़ुश हुए

उल्टा पढ़ा गया, मिरा पैग़ाम और था

वो मेरे लम्स से महताब बन चुका होता

मगर मिला भी तो जुगनू पकड़ने वालों को

चख लिया उस ने प्यार थोड़ा सा

और फिर ज़हर कर दिया है मुझे

नाम ही ले ले तुम्हारा कोई

दोनों हाथों से लुटाऊँ ख़ुद को

हमें बुरा नहीं लगता सफ़ेद काग़ज़ भी

ये तितलियाँ तो तुम्हारे लिए बनाते हैं

मुझ को भी पहले-पहल अच्छे लगे थे ये गुलाब

टहनियाँ झुकती हुईं और तितलियाँ उड़ती हुईं

पहनते ख़ाक हैं ख़ाक ओढ़ते बिछाते हैं

हमारी राय भी ली जाए ख़ुश-लिबासी पर

ख़ुदा मुआफ़ करे सारे मुंसिफ़ों के गुनाह

हम ही ने शर्त लगाई थी हार जाने की

ऐसी ही एक शब में किसी से मिला था दिल

बारिश के साथ साथ बरसती है रौशनी

उस का मिलना कोई मज़ाक़ है क्या

बस ख़यालों में जी उठा हूँ मैं

वो तो कहिए आप की ख़ुशबू ने पहचाना मुझे

इत्र कह के जाने क्या क्या बेचते अत्तार लोग

सुना है शोर से हल होंगे सारे मसअले इक दिन

सो हम आवाज़ को आवाज़ से टकराते रहते हैं

खिल रहे हैं मुझ में दुनिया के सभी नायाब फूल

इतनी सरकश ख़ाक को किस अब्र ने नम कर दिया

कैसी जन्नत के तलबगार हैं तू जानता है

तेरी लिक्खी हुई दुनिया को मिटाते हुए हम

मोहब्बत वाले हैं कितने ज़मीं पर

अकेला चाँद ही बे-नूर है क्या

तिरे बग़ैर कोई और इश्क़ हो कैसे

कि मुशरिकों के लिए भी ख़ुदा ज़रूरी है

आप की सादा-दिली से तंग जाता हूँ मैं

मेरे दिल में रह चुके हैं इस क़दर हुश्यार लोग

उस ने हँस कर हाथ छुड़ाया है अपना

आज जुदा हो जाने में आसानी है

क़ाएदे बाज़ार के इस बार उल्टे हो गए

आप तो आए नहीं पर फूल महँगे हो गए

जाने किस उम्मीद पे छोड़ आए थे घर-बार लोग

नफ़रतों की शाम याद आए पुराने यार लोग

मौसम-ए-वज्द में जा कर मैं कहाँ रक़्स करूँ

अपनी दुनिया मिरी वहशत के बराबर कर दे

नाम से उस के पुकारूँ ख़ुद को

आज हैरान ही कर दूँ ख़ुद को

फूल वो रखता गया और मैं ने रोका तक नहीं

डूब भी सकती है मेरी नाव सोचा तक नहीं

हम को डरा कर, आप को ख़ैरात बाँट कर

इक शख़्स रातों-रात जहाँगीर हो गया

कोई समझाए मिरे मद्दाह को

तालियों से भी बिखर सकता हूँ मैं

डर डर के जागते हुए काटी तमाम रात

गलियों में तेरे नाम की इतनी सदा लगी

हम बहुत पछताए आवाज़ों से रिश्ता जोड़ कर

शोर इक लम्हे का था और ज़िंदगी भर का सुकूत

बदन ने कितनी बढ़ा ली है सल्तनत अपनी

बसे हैं इश्क़ हवस सब इसी इलाक़े में

Recitation

Jashn-e-Rekhta 10th Edition | 5-6-7 December Get Tickets Here

बोलिए