नजीब अहमद
ग़ज़ल 31
नज़्म 4
अशआर 15
किस ने वफ़ा के नाम पे धोका दिया मुझे
किस से कहूँ कि मेरा गुनहगार कौन है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
मौत से ज़ीस्त की तकमील नहीं हो सकती
रौशनी ख़ाक में तहलील नहीं हो सकती
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
फिर यूँ हुआ कि मुझ पे ही दीवार गिर पड़ी
लेकिन न खुल सका पस-ए-दीवार कौन है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ज़िंदगी भर की कमाई ये तअल्लुक़ ही तो है
कुछ बचे या न बचे इस को बचा रखते हैं
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
ज़मीं पे पाँव ज़रा एहतियात से धरना
उखड़ गए तो क़दम फिर कहाँ सँभलते हैं
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
चित्र शायरी 1
तेरे हमदम तिरे हमराज़ हुआ करते थे हम तिरे साथ तिरा ज़िक्र किया करते थे ढूँड लेते थे लकीरों में मोहब्बत की लकीर अन-कही बात पे सौ झगड़े किया करते थे इक तिरे लम्स की ख़ुशबू को पकड़ने के लिए तितलियाँ हाथ से हम छोड़ दिया करते थे वस्ल की धूप बड़ी सर्द हुआ करती थी हम तिरे हिज्र की छाँव में जला करते थे तू ने ऐ संग-दिली! आज जिसे देखा है हम उसे देख के दिल थाम लिया करते थे