Font by Mehr Nastaliq Web

aaj ik aur baras biit gayā us ke baġhair

jis ke hote hue hote the zamāne mere

रद करें डाउनलोड शेर
Nafas Ambalvi's Photo'

नफ़स अम्बालवी

1961 | अमबाला, भारत

नफ़स अम्बालवी के शेर

3.7K
Favorite

श्रेणीबद्ध करें

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है

हमारी राह से पत्थर उठा कर फेंक मत देना

लगी हैं ठोकरें तब जा के चलना सीख पाए हैं

इंकार कर रहा हूँ तो क़ीमत बुलंद है

बिकने पे गया तो गिरा देंगे दाम लोग

अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना

बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं

सुना है वो भी मिरे क़त्ल में मुलव्विस है

वो बेवफ़ा है मगर इतना बेवफ़ा भी नहीं

मरने को मर भी जाऊँ कोई मसअला नहीं

लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रहा हूँ मैं

उठा लाया किताबों से वो इक अल्फ़ाज़ का जंगल

सुना है अब मिरी ख़ामोशियों का तर्जुमा होगा

अपने दराज़-क़द पे बहुत नाज़ था जिन्हें

वो पेड़ आँधियों में ज़मीं से उखड़ गए

हमें दुनिया फ़क़त काग़ज़ का इक टुकड़ा समझती है

पतंगों में अगर ढल जाएँ हम तो आसमाँ छू लें

इस शहर में ख़्वाबों की इमारत नहीं बनती

बेहतर है कि ता'मीर का नक़्शा ही बदल लो

तू दरिया है तो होगा हाँ मगर इतना समझ लेना

तिरे जैसे कई दरिया मिरी आँखों में रहते हैं

तारीकियाँ क़ुबूल थीं मुझ को तमाम उम्र

लेकिन मैं जुगनुओं की ख़ुशामद कर सका

सारी गवाहियाँ तो मिरे हक़ में गईं

लेकिन मिरा बयान ही मेरे ख़िलाफ़ था

मिरे ख़याल की पर्वाज़ बस तुम्हीं तक थी

फिर इस के बा'द मुझे कोई आसमाँ मिला

अब तक तो इस सफ़र में फ़क़त तिश्नगी मिली

सुनते थे रास्ते में समुंदर भी आएगा

ज़ख़्म अभी तक ताज़ा हैं हर दाग़ सुलगता रहता है

सीने में इक जलियाँ-वाला-बाग़ सुलगता रहता है

ज़िंदगी वक़्त के सफ़्हों में निहाँ है साहब

ये ग़ज़ल सिर्फ़ किताबों में नहीं मिलती है

हमारी ज़िंदगी जैसे कोई शब भर का जल्सा है

सहर होते ही ख़्वाबों के घरौंदे टूट जाते हैं

ये इश्क़ के ख़ुतूत भी कितने अजीब हैं

आँखें वो पढ़ रही हैं जो तहरीर भी नहीं

वो भीड़ में खड़ा है जो पत्थर लिए हुए

कल तक मिरा ख़ुदा था मुझे इतना याद है

मिलते हैं मुस्कुरा के अगरचे तमाम लोग

मर मर के जी रहे हैं मगर सुब्ह-ओ-शाम लोग

अब कहाँ तक पत्थरों की बंदगी करता फिरूँ

दिल से जिस दम भी पुकारूँगा ख़ुदा मिल जाएगा

निगाहों के मनाज़िर बे-सबब धुंधले नहीं पड़ते

हमारी आँख में दरिया कोई ठहरा हुआ होगा

जब भी उस दीवार से मिलता हूँ रो पड़ता हूँ मैं

कुछ कुछ तो है यक़ीनन उस में पत्थर से अलग

Recitation

बोलिए