मिर्ज़ा मोहम्मद तक़ी हवस
ग़ज़ल 23
अशआर 20
लुत्फ़-ए-शब-ए-मह ऐ दिल उस दम मुझे हासिल हो
इक चाँद बग़ल में हो इक चाँद मुक़ाबिल हो
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
तेज़ रखियो सर-ए-हर-ख़ार को ऐ दश्त-ए-जुनूँ
शायद आ जाए कोई आबला-पा मेरे बाद
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
या ख़फ़ा होते थे हम तो मिन्नतें करते थे आप
या ख़फ़ा हैं हम से वो और हम मना सकते नहीं
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
दिल में इक इज़्तिराब बाक़ी है
ये निशान-ए-शबाब बाक़ी है
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
सब हम-सफ़ीर छोड़ के तन्हा चले गए
कुंज-ए-क़फ़स में मुझ को गिरफ़्तार देख कर
- अपने फ़ेवरेट में शामिल कीजिए
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए