कलीम अहमदाबादी
ग़ज़ल 8
अशआर 11
अपना जीना एक धोका अपना मरना इक फ़रेब
ज़िंदगी से ज़िंदगी की तर्जुमानी हो तो क्या
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
कुछ नहीं है तिरे हाथों में लकीरों के सिवा
बात नासेह की है लेकिन ख़त-ए-तक़्दीर भी है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
सर्द हो सकता नहीं सरगर्म इंसाँ का लहू
हादिसात-ए-नौ-ब-नौ में ज़िंदगानी हो तो क्या
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
छेड़ती है मुझे आ आ के मिरी आज़ादी
गो मैं क़ैदी हूँ मिरे पाँव में ज़ंजीर भी है
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए
दहर की फ़ज़ाओं में कौन रक़्स करता है
कौन कर रहा है यूँ आप अपनी रुस्वाई
-
शेयर कीजिए
- ग़ज़ल देखिए