शायरी संग्रह
ग़ज़लें
ग़ज़ल उर्दू और फ़ारसी शायरी की एक बड़ी काव्य-विधा है। ये उर्दू शायरी की एक लंबी परंपरा और विरासत को आज भी अपने नए स्वभाव के साथ पेश कर रही है। फ़िल्मों के अलावा गायन के क्षेत्र में भी इसका जादू बरक़रार है। इसकी बेपनाह मक़बूलियत को मापने का का कोई पैमाना नहीं है। उर्दू ग़ज़ल के प्रभाव में कई भाषाओं ने इस को अपनाया है और अपनी भाषा के स्वभाव को कामयाबी के साथ पेश भी किया है । हिंदी ग़ज़ल ने तो दो क़दम आगे बढ़ कर अपनी विशेष शैली को प्रस्तुत किया है और विषय-वस्तु के साथ साथ पद-रचनाओं में भी नए व्यवहार को जगह दी है ।यहाँ प्रस्तुत हिंदी-ग़ज़लों में आप महसूस करेंगे कि ये किस तरह अपनी फ़ारसी औपचारिकता से निकल कर हिंदुस्तानी स्वभाव का रूपक बन गई हैं ।
समस्तनज़्में
समस्तबच्चों की शायरी
बच्चों के लिए लिखे जाने वाले साहित्य को अदब-ए-अतफ़ाल कहते हैं । इसका का मूल उद्देश्य बच्चों का शिक्षण और प्रशिक्षण है । असल में अदब-ए-अतफ़ाल बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनको नैतिक मूल्यों का अर्थ भी समझाता है। यहाँ बच्चों के मनोविज्ञान को समझने वाली शायरी का एक सुंदर संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है । आप ख़ुद इस संकलन को पढ़िए और अपने बच्चों के साथ भी साझा कीजिए ।
समस्त